Bheegi Bheegi Hindi Song 2020
Bheegi Bheegi Hindi Song 2020 |
Artists: Neha Kakkar, Tony Kakkar
Album: Bheegi Bheegi
Released: 2020
Hindi
अब क्या नज़ारों में रखा है
तेरा चेहरा काफ़ी है
अब क्या नज़ारों में रखा है
तेरा चेहरा काफ़ी है
तुझसे ही खुश रहता है दिल
तुझसे ही नाराज़ भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
अब ये मोहब्बत कम ना होगी
मरते दम तक ख़त्म ना होगी
सिर्फ लबों पे बात नहीं मेरे
दिल में ये जज़्बात भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
दिल का रिश्ता तोड़ जो दोगे
मर जायेंगे छोड़ जो दोगे
तेरे संग जी सकता हूँ
उतनी ही साँसें मेरे पास भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है