Tera Fitoor 2018

Tera Fitoor Hindi Songs 
Lyrics Stream

Tera Fitoor

Songwriters: Himesh Reshammiya
Artist: Arijit Singh
Movie: Genius
Cast: Utkarsh Sharma, Ishitha Chauhan.
Released: 2018

Hindi

तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे 
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे 
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे 
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे 
तू जो मेरे संग चलने लगे तो मेरी राहें धड़कने लगे 
देखूँ जो ना एक पल मैं तुम्हें तो मेरी बाँहें तड़पने लगे 
इश्क़ जो ज़रा सा था, वो बढ़ गया रे 
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
हाथों से लकीरें यही कहती है
कि ज़िंदगी जो है मेरी तुझी में अब रहती है
लबों पे लिखी है मेरे दिल की ख़ाहिश
लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ?
एक तुझको ही पाने की ख़ातिर
सबसे जुदा मैं हो जाऊँ
कल तक मैंने जो भी ख़्वाब थे देखे
तुझमें वो दिखने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
साँसों के किनारे बड़े तनहा थे
तू आ के इन्हें छू ले
बस यही तो मेरे अरमाँ थे
सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है?
बस तुझको ही पहचानूँ
मुझको ना मेरी अब ख़बर हो कोई
तुझसे ही खुदको मैं जानूँ
रातें नहीं कटती; बेचैन से होके
दिन भी गुज़रने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे