Mujhe Kaise Pata Na Chala Song Lyrics 2018
Album: Mujhe Kaise, Pata Na Chala
Artist: Manjul Khattar And Rits Badiani
Featured artists: Meet Bros Ft. Papon
Released: 2018
Hindi
मुझको ना आई नज़र
तेरा इश्क मुझ में सांस ले रहा था
मुझको हुई ना खबर
मेरे अलावा जान गए सब
मुझपे तू किन्ना मरदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की मेरा ही इतेज़ार करदा ऐ
मेरे अलावा जान गए सब
मुझपे तू किन्ना मरदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की मेरा ही इतेज़ार करदा ऐ
तेरे बाद तुझको हम ढूंढते हैं
राहों से तेरा पता पूछते हैं
मिलते है जो प्यार में आंसू
रब जाने क्यूँ नहीं सूखते हैं
दूरियाँ ये तेरी छूने लगी तो
जीने से दिल मेरा दर्द ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ
हाथों में अब तेरा हाथ नहीं है
लगता लकीरें साथ नहीं हैं
तेरे बिना देखा है महसूस कर के
जीने में अब वो बात नहीं है
सामने तू है सामने मैं हूँ
फिर जाने कैसा पर्दा है
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ
मेरे अलावा जान गए सब
मुझपे तू किन्ना मरदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मेनू प्यार करदा ऐ