Ek Tarfa - Darshan Raval | Romantic Song 2020
Album: Ek Tarfa - Darshan Raval
Artist: Darshan Raval
Lyrics : Youngveer
Released: 2020
Hindi
अखियन से दरिया हो गया हो गया
ख्वाब वो अधूरा रह गया
जग भई पराया हो गया
जूड़ा तेरा साया हो गया
तेरी दुनीया मुजे अब ना गवारा है
पर तु हस दी रह बस यही सहारा है
मोहब्बत हो गई थी ये दोनों को
एक अरसा हो गया
मेरा यार इश्क़ तो करो तरफा
अब एक तरफा हो गया
मोहब्बत हो गई थी ये दोनों को
एक अरसा हो गया
मेरा यार इश्क़ तो करो तरफा
अब एक तरफा हो गया
चंद बोली रूठा
तारे भी रूठे
अस्सलामन भई मेरा ना रा
बालों का झूला में
दिल में तेरा क्यूं
मेरा बसेरा न रहा
चलो रब दी एक जे मंझूरी
मैनु वि कोइ गिला नहि
लखन सी में मन्नतन मांगेआ
परं क्यों तू मिला नहीं
येि किस्मत त दीवान के
में हारा जित हुयी ज़माने की
मोहब्बत हो गई थी तो दोनों को
एक अरसा हो गया
मेरा यार इश्क़ तो करो तरफा
अब एक तरफा हो गया
मोहब्बत हो गई थी दोनों को
एक अरसा हो गया
मेरा यार इश्क़ तो करो तरफा
अब एक तरफा हो गया
मोहब्बत
मोहब्बत हो गई थी