Thodi Jagah Song Lyrics 2019

Thodi Jagah Song Lyrics 2019

Thodi Jagah Song Lyrics 2019
Album: Thodi Jagah
Artist: Arijit Singh
Featured artists: Riteish D, Sidharth M, Tara S
Released: 2019

Hindi 

थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं

अपनी ख़ुशी देके मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं…

मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं

थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं

हाँ.. बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं
तुझपे है आता मुझको यक़ीन

सबसे मैं जुदा होके अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं

मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं

थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं