Bhula Dunga - Darshan Raval Lyrics
Album: Bhula Dunga
Artist: Darshan Raval
Lyrics: Gurpreet Saini & Gautam Sharma
Released: 2020
Hindi
एक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की ये सज़ा दूँगा
एक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की ये सज़ा दूँगा
मेरी यादों के मौसम जो तुम पे छाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
लमहा-लमहा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए रे
लमहा-लमहा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए रे
मैं टूटा हुआ साज़ हूँ, तू मेरी आवाज़ था
लिखी थी जहाँ ज़िंदगी, तू मेरी किताब था
अब ना फ़िकर करना, हम जी जाएँगे
इस दर्द को धीरे-धीरे पी जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे