Asal Mein Song Hindi Lyrics 2020
Album: Asal Mein
Artist: Darshan Raval
Featured artists: Darshan Raval,Shivani Singh,Vishal Patni
Released: 2020
Hindi
क्यूँ खुदाने दी लकीरे जिसमे जाहिर नाम नहीं तेरा
लिख रहा हु दर्द सारे यु तो शायर नाम नहीं मेरा
इतना भी क्या बेवफा कोई होता है….
ये सोचकर रातभर दिल ये रोता है
असल में….
तुम नहीं हो मेरे तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे नहीं हो मेरे
आसमा से क्या खता हुई
तारा उसका टूटा क्यूँ
लोग मुझसे पूछते है
साथ मुझसे छूटा क्यूँ
मजबूरियां कैसी ये दूरिया
दिल ये समझे ना
होते है प्यार में ऐसे भी इम्तहा
मैंने भी अब जाना
ख्वाब ही बस रह गए है
जिनमे हो तुम हमसफ़र मेरे
असल में….
तुम नहीं हो मेरे तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे नहीं हो मेरे
बन्दे नि बंदिशा ये प्यार नय्यो झुकडे
राह तेरी ट्कड़े ऐ नैन नहिओ रुकड़े
हिस्से है आइए वे तू हिक्क तेरे आजा
तू मैनु गावा मेरे हंजू नहिओ रुकड़े
होवे खैर सजना वे
पावे केअर सजना वे
कड़े सन्नू वि नेहड़े तूर आ
हाय होवे खैर सजना वे
पावे केअर सजना वे
बीएस बोलदे हाँ दिल कड़ों हाल
काश तुम फिर लौट आओ
मिटत जाए सारे ग़म ये जो मेरे
असल में….
तुम नहीं हो मेरे तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे नहीं हो मेरे