Hume Tumse Pyar Kitna Song Lyrics 2019

Hume Tumse Pyar Kitna Song Lyrics 2019

Hume Tumse Pyar Kitna Song Lyrics 2019

Album: Hume Tumse Pyaar Kitna
Artist: Shreya Ghoshal
Featured artists: Karanvir Bohra, Priya Banerjee
Released: 2019

Hindi 

तुम देख के ही ये सांसें चलेंगी
तुम्हारे बिना अब ना ये आँखें खुलेंगी
मेरी बेक़रारी क्यूँ तुम नहीं मानते
हमें तुमसे प्यार कितना
ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना

बड़ी मुश्किलों से फिर संभलता है दिल
क्या क्या जतन करते हैं तुम्हें क्या पता
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना
खुदा की नूर से रोशन हो जहां तेरा
खुशियाँ करे सजदा
मुझसे पूरा हो हर ख्वाब तेरा

जाने ज़िन्दगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान
हमें इतेज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना

तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल
ये दिल बेक़रार कितना ये हम नहीं जानते
सुना गम जुदाई का उठाते हैं लोग