Na Manzoori Song Lyrics 2020
Album: Na Manzoori
Artist: Ash King
Featured artists: Ash King
Released: 2020
Hindi
तेरा और मेरा रिश्ता है आशमानी
सिकवे ज़मीनी बेवज़ह
दुनिया सुनेगी इक दूजे की ज़ुबानी
अपने दिलों की दास्ताँ
सिकवे ज़मीनी बेवज़ह
दुनिया सुनेगी इक दूजे की ज़ुबानी
अपने दिलों की दास्ताँ
बूँद सा मैं हुआ
और बनी तू घाटा
हाँ मैं हूँ तुझ सा
और है तू मुझ सा
आ कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा
कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा
वादे इरादे शर्तें हैं आज़मानी
तो फिर है क्या फ़ायदा
ओ जाने अनजाने हमने ये बात मानी
क्यूँ ना जियें बक़ायदा
मैं हुआ तिनके सा
और बनी तू हवा
बहते हैं दोनों
रहते हैं दोनों
कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा
कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा