Tera Zikr Song Lyrics 2018

Tera Zikr Song Lyrics 2018

Tera Zikr Song Lyrics 2018
Album: Tera Zikr
Artist: Darshan Raval
Featured artists: Darshan Raval
Released: 2018

Hindi 

अभी अभी तो मिले थे
फिर जुदा हो गए
क्या थी मेरी खता
तुम सज़ा हो गए
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मिझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे

मुलाकातें अधूरी रही
मुकम्मल करूँगा ये वादा रहा
तन्हाइयों से भी मैं तेरी
बातें करूँगा ये वादा रहा

तेरा ज़िक्र जिसमें हुआ ना हो
मेरे पास ऐसा लम्हा ना हो
मैंने जिसमे तुझको माँगा नहीं
मेरे लव पे ऐसी दुआ ना हो
बाखुदा..

मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मिझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे