Vaste Hindi Song Lyrics 2019
Album: Vaaste
Artist: Dhvani Bhanushali & Nikhil D’Souza
Featured artists: Siddharth Gupta and Anuj Saini
Released: 2019
Hindi
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमान भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
बदले में मैं तेरे
जन्नतें सच कहूं, छोड़ दूँ ।
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूं,
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ,
तुमको बस मैं अपना मानूं, माहिया -x2.
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमान भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ ।
तेरे इलावा कोई भी ख़ाहिश,
नहीं है बाकी दिल में,
कदम उठाऊं जहाँ भी जाऊं,
तुझी से जाऊं मिल मैं -x2,
तेरे लिए मेरा सफर,
तेरे बिना मैं जाऊं किधर,
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूं,
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ,
तुमको बस मैं अपना मानूं, माहिया ।
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमान भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ ।
बदले में मैं तेरे जो खुदा खुद भी दे
जन्नतें सच कहूं छोड़ दूँ,
तूही है सवेरा मेरा,
तूही है किनारा मेरा,
तूही है दरिया मेरा,
खुदा का जरिया मेरा,
तुझी से होता शुरू
ये मेरा कारवां,
तुझी पे जाके ख़तम,
ये मेरा सारा जहां ।
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमान भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ ।